National

सिक्किम में बड़ा हादसा, 300 फीट गहरी खाई में गिरा सेना का वाहन, 4 जवानों की मौत

गंगटोक। सिक्किम में एक बड़ा हादसा हुआ है, जहाँ सेना का एक वाहन सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। यह हादसा पूर्वी सिक्किम के जालुक आर्मी कैंप से दलपचंद की ओर जाते समय हुआ, जब सेना का वाहन 300 फीट गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में 4 जवान की मौत हो गई। स्थानीय प्रशासन और सेना की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं। बचाव कार्य जारी है और हताहतों की जानकारी जल्द ही दी जाएगी।

हादसा उस समय हुआ जब सेना का वाहन पश्चिम बंगाल के पेडोंग से सिक्किम के पाकयोंग जिले के सिल्क रूट से ज़ुलुक जा रहा था। रिपोर्ट्स के अनुसार, सेना का वाहन सड़क से फिसलकर 700 से 800 फीट गहरी खाई में गिर गया। यह हादसा दलोपचंद दारा के पास वर्टिकल वीर में हुआ, जो सिल्क रूट के नाम से मशहूर रेनॉक रोंगली हाईवे के करीब स्थित है। मृतकों में मध्य प्रदेश के ड्राइवर प्रदीप पटेल, मणिपुर के क्राफ्टमैन डब्लू पीटर, हरियाणा के नायक गुरसेव सिंह, और तमिलनाडु के सूबेदार के थंगापंडी शामिल हैं। सभी जवान पश्चिम बंगाल के बिनागुड़ी से एनरूट मिशन कमांड यूनिट के थे। इस घटना पर भारतीय सेना की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!