National

BIG ACCIDENT : दो ट्रेनों में भीषण टक्कर 26 की मौत, 85 से अधिक घायल

उत्तरी ग्रीस में दो ट्रेनों के बीच आमने-सामने की टक्कर 26 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 85 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। मध्य ग्रीस के टेम्पी में मंगलवार शाम 350 से अधिक लोगों को ले जा रही एक यात्री ट्रेन के मालगाड़ी से टकरा जाने से यह हादसा हुआ। ग्रीक फायर सर्विस ने कहा कि बचाव के प्रयास चल रहे हैं और मरने वालों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है।

Related Articles

जीवित बचे लोगों की तलाश

ग्रीस के राज्य के स्वामित्व वाले पब्लिक ब्रॉडकास्टर ईआरटी पर आई तस्वीरों क्षतिग्रस्त ट्रेनों के ऊपर घने धुएं के गुच्छे दिखाई दे रहे हैं। पटरी से उतरी बोगियों के पास बचाव वाहनों की लंबी कतारें देखी जा सकती हैं। इस बीच, बचावकर्मियों ने मशालों के साथ ट्रेनों की तलाशी ली। बचाव अभियान में 17 वाहनों और 40 एम्बुलेंस के साथ कम से कम 150 अग्निशामक शामिल हैं।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!