ChhattisgarhRaipur

रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : शराब पीकर बुलेट चला रहे युवक पर 29 हजार का जुर्माना

रायपुर। रायपुर की ट्रैफिक पुलिस ने शराब पीकर बुलेट चलाते युवक पर कड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने बुलेट चालक और उसके मालिक के ऊपर 29 हजार रुपए का भारी भरकम जुर्माना लगाया है। पूरा मामला तेलीबांधा इलाके का है।

Related Articles

यातायात पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक  तेलीबांधा ट्रैफिक इंचार्ज प्रमोद सिंह महावीर नगर चौक पर ड्यूटी कर रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार में बुलेट चलाते हुए अजीत महानंद वहां पर पहुंचा। पुलिस ने उसे चेकिंग के लिए रोक लिया।

जब पुलिस ने बुलेट चला रहे अजीत को रोककर जांच पड़ताल की तो पता चला कि उसने शराब पी रखी है। इसकी पुष्टि एल्कोमीटर से जांच में हुई। युवक के पास गाड़ी के कागजात समेत किसी भी तरह के कोई दस्तावेज नहीं थे। जिसके बाद पुलिस ने अजीत महानंद समेत बुलेट मालिक पर भी चालान किया।

ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालक पर मोटर व्हीकल एक्ट समेत दूसरी धाराओं के तहत 17 हजार रुपए का जुर्माना किया है। इसके अलावा बुलेट के मालिक कुबेर महानंद पर बिना लाइसेंस होल्डर को गाड़ी देने, बगैर बीमा और मोडिफाइड साइलेंसर लगाने को लेकर 12 हजार रुपए का जुर्माना किया गया है।

पुलिस ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि वो यातायात नियमों का पालन करें। साथ ही नशे की हालत में गाड़ी न चलाें। ये जानलेवा साबित हो सकता है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!