BalodChhattisgarh
वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, हजारों टन प्रतिबंधित लकड़ियों की तस्करी पकड़ी
बालोद। जिले में प्रतिबंधित लकड़ियों की तस्करी कर रहे तस्करों के खिलाफ वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। वन विभाग की टीम ने ग्राम करहीभदर डिपो में बुधवार की देर शाम ट्रक में प्रतिबंधित लकड़ियां जैसे सागौन, शीशम, कौहा की तस्करी करते हुए तस्करों को पकड़ा है।
डीएफओ को मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर रात करीबन 12 बजे तत्काल बालोद रेंजर को भेज जब्ती की कार्रवाई की गआ। देर रात होने की वजह से लकड़ियों की संख्या का आंकलन नहीं किया जा सका। वहीं ट्रक पूरा लकड़ियों से भरा हुआ है। अंदाजा लगाया जा रहा की वाहन में सैकड़ों टन प्रतिबंधित लकड़ियां है। जिसे ग्राम कांडे से गाड़ाडीह ले जाया जा रहा था। जब्त वाहन करहीभदर डिपो में खड़ी हुई है।