World Cup 2023: वर्ल्ड कप को लेकर पाकिस्तान को बड़ा झटका, बीसीसीआई ने इस काम के लिए किसा साफ इंकार
इस साल अक्टूबर में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा और भारत इसकी मेजबानी करेगा। लेकिन इस बीच पाकिस्तान अपनी हरकतो पर उतर आया है। हालांकि अभी तक वर्ल्ड कप को लेकर शेड्यूल सामने नहीं आया है। लेकिन पाकिस्ताप क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई और आईसीसी से अपनी टीम के कुछ मैचों के वेन्यू बदलने की मांग की थी।
पाकिस्तान टीम चाहती है कि भारत में उसके वर्ल्ड कप मैचों के स्टेडियम बदल दिए जाएं। हालांकि बीसीसीआई ने इसको लेकर पीसीबी को साफ इनकार कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप के अपने मैच चेन्नई और बेंगलुरु में खेलने हैं।
खबरों की माने तो पाकिस्तान और अफगानिस्तान में मुकाबला चेन्नई में होगा और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच बेंगलुरु में होगा। ऐसे में पाकिस्तान ने इन दो मैचों के वेन्यू में बदलाव करने की मांग की थी। इसको लेकर मना कर दिया गया है।