International

BIG BREAKING : पूर्व प्रधानमंत्री गिरफ्तार, भ्रष्टाचार रोधी आयोग ने की कार्रवाई

मलेशिया के पूर्व पीएम मोहिउद्दीन यासीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन पर कोरोना काल में भवन निर्माण ठेकेदारों के माध्यम से परियोजनाओं के बदले अपनी पार्टी बेरसातू के खातों में रुपये ट्रांसफर करने का आरोप है। इस संबंध में उनसे पूछताछ भी की गई है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहिउद्दीन से मलेशियाई भ्रष्टाचार-रोधी आयोग में गुरुवार सुबह पूछताछ के लिए गए थे। पूर्व पीएम पर आरोप है कि उन्होंने ठेकेदारों से महामारी के दौरान अनुबंधों के बदले में उनकी बेरसातू पार्टी के खातों में पैसा जमा कराया था। वहीं दूसरी ओर पूर्व पीएम मोहिउद्दीन ने गुरुवार को एमएसीसी कार्यालय में जाने से पहले ने इन आरोपों से इनकार किया और कहा कि यह एक राजनीतिक प्रतिशोध का लक्ष्य है। बता दें कि इस मामले में कई अन्य बेरसातू राजनेताओं से भी पूछताछ की गई है। साथ ही दो पर आरोप भी लगाए गए हैं। अब पूर्व प्रधानमंत्री शुक्रवार को अदालत में पेश होंगे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!