NationalPolitical

कैबिनेट और CCEA की बैठक में बड़ा फैसला : BSNL के रिवाइवल और BBNL-BSNL के विलय को मिली कैबिनेट से मंजूरी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट और कैबिनेट कमिटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स यानी CCEA की बैठक में एक बड़ा फैसला लिया गया। कैबिनेट ने BSNL और BBNL के विलय को मंजूरी दे दी है।इसके साथ ही कैबिनेट ने BSNL के लिए 1.64 लाख करोड़ रुपए के रिवाइवल पैकेज को भी मंजूरी दे दी है। कैबिनेट बैठक में हुए इन फैसलों की जानकारी केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सरकार ने BSNL के रिवाइवल के लिए 1,6,4 156 करोड़ रुपए का रिवाइवल पैकेज की मंजूरी दी है। इसके साथ ही BSNL और BBNL के विलय को भी मंजूरी दे दी गई है। इस विलय से देशभर में बिछे BBNL के 5.67 लाख किलोमीटर के ऑप्टिकल फाइबर का पूरा कंट्रोल BSNL हाथों में आ जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि जल्द ही सरकार अगले 3 साल में BSNL के लिए 23,000 करोड़ रुपए का और MTNL के लिए 2 साल में 17,500 करोड़ रुपए का बॉन्ड जारी करेगी। इससे टेलीकॉम कंपनी को 4G में अपग्रेड करने में मदद मिलेगी।

Related Articles
Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!