ChhattisgarhRaipur

बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ में IT के साथ ED की भी पड़ी रेड, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, पेट्रोल पंप और जमीन कारोबारियों के घर छापा

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई शहरों में आज आयकर विभाग की टीम (IT) ने दबिश दी है तो वहीं प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की भी रेड पड़ी है। जहां नवगठित सक्ती जिले में ईडी की टीमों ने छापा मारा है। ईडी ने जिन ठिकानों पर छापे मारी की है। उसमें पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, पेट्रोल पंप और जमीन कारोबारी शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक ईडी की कई टीमों ने दोपहर डेढ़ बजे दबिश दी।

जानकारी के अनुसार पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल, आनंद अग्रवाल और अनिल अग्रवाल के यहाँ ईडी ने छापेमारी की है। इनमें आनंद अग्रवाल को विधानसभा स्पीकर का खास समर्थक माना जाता है। ईडी की टीम सीआरपीएफ के जवानों को लेकर पहुंची है। इनमें सीआरपीएफ के महिला सिपाही भी शामिल हैं।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button