ChhattisgarhRaipur

BIG NEWS : IPS मुकेश गुप्ता के निलंबन को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने किया निरस्त

रायपुर। निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता के निलंबन को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने निरस्त कर दिया है। बता दें, मुकेश गुप्ता 1988 बैच के छतीसगढ़ कैडर के आईपीएस हैं। जो फिलहाल रिवर्ट होने के बाद एडीजी रैंक के अफसर है। आईपीएस मुकेश गुप्ता इसी माह 30 सितंबर को रिटायर होने वाले हैं। सेवानिवृत्त होने से ठीक 14 दिन पहले उनका निलंबन निरस्त कर दिया गया है।

Related Articles

आईपीएस गुप्ता ने अगस्त में केंद्रीय गृह मंत्रालय को अभ्यावेदन भेजा था। उस अभ्यावेदन में अभिलेखों जिसमें न्यायालय के आदेश राज्य सरकार के फाइलों की नोटशीट थी, उन्होंने लिखा था कि मेरे खिलाफ दर्ज सभी प्राथमिकियों पर सर्वोच्च न्यायालय और कैट ने रोक लगा दी है। मेरे विरुद्ध शुरु की गई अनुशासनात्मक कार्यवाही पर भी रोक लगा दी गई है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 16 सितंबर को आदेश जारी कर आईपीएस मुकेश गुप्ता के निलंबन को निरस्त कर दिया है। आईपीएस मुकेश गुप्ता को बीते 9 फरवरी 2019 से निलंबित किया गया था। वे डीजीपी पद पर पदोन्नत हो चुके थे। राज्य सरकार ने उन्हें डीजीपी से वापस रिवर्ट कर दिया था। मुकेश गुप्ता को कैट से राहत मिल गई, राज्य सरकार ने हाईकोर्ट में अपील की, इस मामले में हाईकोर्ट का आदेश सुरक्षित है, जो कभी भी सार्वजनिक हो सकता है।

देखिये आदेश की कॉपी-

Desk idp24

Related Articles

Back to top button