ChhattisgarhRaipur

मोर मकान मोर आस परियोजना में पात्र आवेदकों की अंतिम सूची जारी, नियमानुसार आबंटन शुरू

रायपुर/ नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत कचना की साइट 754 और 1044 परियोजना में पात्र आवेदकों की अंतिम सूची जारी कर दी गई है। महापौर एजाज ढेबर और आयुक्त मयंक चतुर्वेदी के आदेशानुसार नगर निगम रायपुर मुख्यालय महात्मा गांधी सदन की प्रधानमंत्री आवास योजना शाखा द्वारा मोर मकान मोर आस के अंतर्गत नगर निगम क्षेत्र में कचना की 2 विभिन्न साइट में 754 परियोजना में 62 और 1044 परियोजना में 61 पात्र मिले। जिसके बाद आवेदकों की अंतिम सूची जारी करते हुए उनको नियमानुसार प्रक्रिया के तहत आबंटन की कार्यवाही शुरू कर दी है।

Related Articles

वहीं संबंधित पात्र लोगों द्वारा नियमानुसार भुगतान निर्धारित अनुसार करने का कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है। बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना के मोर मकान मोर आस घटक के तहत 2088 मकानों के लिए नियमानुसार मंगाए गए विज्ञापन के बाद 5751 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें प्रारंभिक पात्रता परीक्षण करने के बाद नियमानुसार प्रक्रिया के तहत दावा आपत्ति मंगाया गया।

कचना, मठपुरैना, अमलीडीह, दलदल सिवनी के विभिन्न 8 स्थानों की साइट के लिए नियमानुसार 1400 आवेदकगण पात्र पाए गए। इसके उपरांत प्रक्रिया के तहत 754 परियोजना में आवेदकों की निर्धारित पात्रता के अनुसार 62 आवेदकगण और 1044 परियोजना में 61 आवेदकगण पात्र पाए गए, जिनकी अंतिम सूची जारी कर दी गई है। संबंधित आवेदकों ने नियमानुसार भुगतान की प्रक्रिया के तहत कार्यवाही प्रारंभ कर दी है, जिससे उन्हें नियमानुसार प्रक्रिया के तहत योजना में आबंटन किए जाने का कार्य शुरू कर दिया गया है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button