National

बड़ी खबर : संसद में धक्का कांड की अब होगी कड़ाई से जांच, जांच के लिए 7 सदस्यीय SIT का हुआ गठन

Related Articles

नई दिल्ली। बीतें दिनों दिल्ली के संसद में हुए धक्का कांड मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। अब इस मामले की जांच को पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस स्टेशन से दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया गया है। इसकी जांच अब क्राइम ब्रांच की चाणक्यपुरी स्थित ISC यूनिट करेगी। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है, जो सात सदस्यों की होगी। पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस स्टेशन से दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को यह मामला ट्रांसफर कर दिया था।

इस मामले की जांच अब क्राइम ब्रांच की चाणक्यपुरी स्थित ISC यूनिट करेगी। मामला संसद के भीतर सांसदो के बीच धक्कामुक्की का है, जिसमे बीजेपी के दो सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हुए थे। दोनों ही नेताओं का आरएमएल अस्पताल में इलाज चल रहा है। मामले में दोनों तरफ से शिकायत दो गई थी। पहले भाजपा के तीन सांसद थाने आये और लिखित शिकायत दी, जिस पर गुरुवार रात ही एफआईआर दर्ज कर ली गई थी। जिसके बाद कांग्रेस पार्टी का भी प्रतिनिधिमंडल थाने गया था और उन्होंने भी शिकायत दी है।

इस शिकायत पर पुलिस का कहना है कि, अभी कानूनी रूप से इस मामले की जांच की जा रही है। वहीं क्राइम ब्रांच ने मामले की संजीदगी और गंभीरता को देखते हुए शुक्रवार रात एक SIT टीम का गठन किया है। क्राइम ब्रांच की इस SIT की टीम में 2 एसीपी, 2 इंस्पेक्टर और 3 सब इंस्पेक्टर होंगे, जो सीधे डीसीपी को रिपोर्ट करेंगे। वहीं नई दिल्ली जिले के पार्लियामेंट थाने से अभी क्राइम ब्रांच को राहुल गांधी से जुड़े मामले की FIR, इन्वेस्टिगेशन की कॉपी अभी हैंडओवर नहीं हुई है, जल्द ही ये प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। सूत्रों की मानें तो पार्लियामेंट एडमिस्ट्रेशन को सीसीटीवी फुटेज के लिए लेटर लिखा जा रहा है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!