National

कोर्ट से BJP नेता सोनाली फोगाट की हत्या के आरोपी को मिली जमानत

गोवा की एक अदालत ने भाजपा नेता सोनाली फोगाट की हत्या के आरोपी सुधीर सांगवान को जमानत दे दी है। सोनाली फोगाट की बीते साल ड्रग्स ओवरडोज से मौत हुई थी। इस मामले में सोनाली फोगाट के सहयोगी सुधीर सांगवान और एक अन्य सहयोगी को आरोपी बनाया गया था। सुधीर बीते एक साल से जेल में बंद था। अब कोर्ट ने एक लाख रुपए के मुचलके पर जमानत दे दी है।

Related Articles

पणजी स्थित जिला और सत्र न्यायालय ने शुक्रवार को सुधीर सांगवान को जमानत दे दी। कोर्ट ने आरोपी के बिना इजाजत देश छोड़कर जाने पर रोक लगा दी है और साथ ही हर शुक्रवार को सीबीआई के सामने पेश होने के निर्देश दिए हैं। गोवा पुलिस ने बीते साल सुधीर सांगवान और उसके सहयोगी सुखविंदर सिंह को सोनाली फोगाट की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था।

बता दें कि बीते साल अगस्त में गोवा में छुट्टियां मनाने के दौरान हरियाणा की भाजपा नेता सोनाली फोगाट की मौत हो गई थी। सोनाली फोगाट अपने दो सहयोगियों सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह के साथ गोवा पहुंची थीं। सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह पर आरोप लगा कि दोनों ने सोनाली फोगाट को पार्टी के दौरान ड्रग्स की ओवरडोज दी। पहले रिजॉर्ट में सोनाली को ड्रग्स दी गई और फिर नाइट क्लब में भी ड्रग्स दी गई। सितंबर में इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई। नवंबर सीबीआई ने इस मामले में एक हजार पेज की चार्जशीट दाखिल की। सीबीआई ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!