International

कार में महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए बीजेपी नेता, पत्नी ने की जमकर धुनाई

कानपुर: बीजेपी नेता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दो महिलाएं और दो पुरुष उसके साथ जमकर मारपीट कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह बीजेपी नेता कानपुर-बुंदेलखंड का क्षेत्रीय मंत्री बताया जा रहा है। वहीं कार के अंदर पकड़े गए बीजेपी नेता मोहित सोनकर के पत्नी ने कहा कि वह कई दिनों से अपने पति को समझा रही थी, लेकिन शनिवार को उसने अपने पति को कार में महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा और फिर अपने परिजनों के साथ मिलकर उसकी जमकर धुनाई कर दी। फिर वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

Related Articles

महिला नेत्री पर लगाए गंभीर आरोप
बीजेपी नेता की पत्नी ने महिला के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है और कार्रवाई की मांग की है। पत्नी का कहना है कि महिला ने उसके पति को फंसाया है। पत्नी का आरोप है कि महिला का कई महीनों से अवैध संबंध चल रहा है। आरोप है कि महिला ने उसके पति से कहकर उसे घर से भी निकलवा दिया था और पिटवाया था। पत्नी ने बताया कि शनिवार को रात से ही व्हाट्सएप पर चैटिंग कर रहे थे, इसके बाद मुझे घर में छोड़कर उससे मिलने चले गए। उसके बाद महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!