कार में महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए बीजेपी नेता, पत्नी ने की जमकर धुनाई
कानपुर: बीजेपी नेता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दो महिलाएं और दो पुरुष उसके साथ जमकर मारपीट कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह बीजेपी नेता कानपुर-बुंदेलखंड का क्षेत्रीय मंत्री बताया जा रहा है। वहीं कार के अंदर पकड़े गए बीजेपी नेता मोहित सोनकर के पत्नी ने कहा कि वह कई दिनों से अपने पति को समझा रही थी, लेकिन शनिवार को उसने अपने पति को कार में महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा और फिर अपने परिजनों के साथ मिलकर उसकी जमकर धुनाई कर दी। फिर वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
महिला नेत्री पर लगाए गंभीर आरोप
बीजेपी नेता की पत्नी ने महिला के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है और कार्रवाई की मांग की है। पत्नी का कहना है कि महिला ने उसके पति को फंसाया है। पत्नी का आरोप है कि महिला का कई महीनों से अवैध संबंध चल रहा है। आरोप है कि महिला ने उसके पति से कहकर उसे घर से भी निकलवा दिया था और पिटवाया था। पत्नी ने बताया कि शनिवार को रात से ही व्हाट्सएप पर चैटिंग कर रहे थे, इसके बाद मुझे घर में छोड़कर उससे मिलने चले गए। उसके बाद महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा।