खिलाड़ी अपना सर्वोत्तम खेल का प्रदर्शन करें, खेल भावना से खेलें -ताम्रध्वज साहू
दुर्गग्रामीण। खिलाड़ी अपने सर्वोत्तम खेल का प्रदर्शन करें। खेलना महत्वपूर्ण है जीत हार महत्वपूर्ण नहीं है। खेल स्वस्थ मन के लिए खेलना चाहिए। कबड्डी हमारे गांव का खेल है जो राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुका है। मेरा विश्वास है कि हमारे ये खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोशन करेंगे आगे कहा कि प्रत्येक खिलाड़ी के मन में प्रतिस्पर्धा की भावना होनी चाहिए। उनका शारीरिक एवं मानसिक विकास खेलों के माध्यम से ही होता है उक्त बातें प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कही।
यह आयोजन एक लव्य कब्बडी क्लब एवं ग्रामवासियों के सहयोग से ग्राम डुमरडीह में एक दिवसीय कब्बडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान बजरंग बली मंदिर की पूजा अर्चना कर किया गया। ततपश्चात कब्बड्डी खिलाड़ियों के साथ परिचय किया गया । इस कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू थे। अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष शालनी रिवेंद्र यादव, विशेष अतिथि कृषि सभापति योगिता चन्द्राकर, नगर निगम रिसाली महापौर सिन्हा,नगर पंचायत उतई अध्यक्ष डिकेंद्र हिरवानी,जनपद उपाध्यक्ष झमित गायकवाड़,अध्यक्ष गुरुद्वारा समिति चन्द्रभूषण कौशल ,सरपँच ग्राम पंचायत
डुमरडीह चक्षु प्रभा ,उपसरपंच प्रदीप पाटील, पार्षद सोनिया देवांगन,ईश्वरीय साहू, सरपँच घुघसीडीह गोवर्धन बारले,सरपंच उमरपोटी टिकेंद्र ठाकुर, उमेन्द्र जांगड़े सहित कार्यक्रम के अध्यक्ष जेबा खान, इस आयोजन के एम्पायर पीलू पारकर,भरत यादव, नवीन देशमुख, ढाल सिंग , सहित ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।कार्यक्रम का आभार उपसरपंच प्रदीप पाटिल एवम मंच संचालन खिलेंद्र यादव ने किया।