Chhattisgarh

गलत काम करने पर कलेक्टर भी मार खाएगा…BJP विधायक ने दी चेतावनी

कोरबा। बीजेपी के सीनियर लीडर और पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर का एक बार फिर विवादित बयान सामने आया हैं। ननकीराम कंवर ने चांपा-कोरबा नेशनल हाइवे के लिए अधिग्रहित जमीन के एवज में कम मुआवजा बनाने का आरोप राजस्व विभाग पर लगाया हैं। ननकीराम कंवर यहीं नही रूके उन्होने आगे कहा गलत करने के बाद भी अगर कलेक्टर उसे छोड़ेगा, तो कलेक्टर भी आयेगा तो मार खायेगा।

Related Articles

ननकीराम कंवर के इस बयान के बाद एक बार फिर प्रदेश की सियासत गरमा गयी हैं। ननकीराम कंवर के इस विवादित बयान के बाद अब कांग्रेस पलटवार कर रही हैं। कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने ननकीराम कंवर के इस बयान को भारतीय जनता पार्टी का चरित्र बताया हैं।

गौरतलब हैं कि चांपा सारागांव से कोरबा के बरबसपुर तक बन रहे नेशनल हाइवे फोरलेन सड़क का विवाद थमने का नाम ही नही ले रहा हैं। 38.200 किलोमीटर के इस सड़क निर्माण के लिए राजस्व विभाग द्वारा विधिवत अधिग्रहित जमीन मालिकों का सर्वे कर उनका मुआवजा तैयार किया गया था। प्रभावित लोगों में से अधिकांश लोगों ने अपना मुआवजा लेकर जमीन सड़क निर्माण के लिए दे दिया। लेकिन 38 किलोमीटर की इस सड़क में से आज भी 8 किलोमीटर सड़क का काम शुरू नही हो सका हैं। तीन दिन पहले ही पूर्व गृहमंत्री और रामपुर विधायक ननकीराम कंवर ने पताढ़ी में ठेका कंपनी के द्वारा तोड़े जा रहे मकान-दुकान का विरोध करते हुए मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर काम बंद करवा दिया था।

गौरतलब हैं कि चांपा सारागांव से कोरबा के बरबसपुर तक बन रहे नेशनल हाइवे फोरलेन सड़क का विवाद थमने का नाम ही नही ले रहा हैं। 38.200 किलोमीटर के इस सड़क निर्माण के लिए राजस्व विभाग द्वारा विधिवत अधिग्रहित जमीन मालिकों का सर्वे कर उनका मुआवजा तैयार किया गया था। प्रभावित लोगों में से अधिकांश लोगों ने अपना मुआवजा लेकर जमीन सड़क निर्माण के लिए दे दिया। लेकिन 38 किलोमीटर की इस सड़क में से आज भी 8 किलोमीटर सड़क का काम शुरू नही हो सका हैं। तीन दिन पहले ही पूर्व गृहमंत्री और रामपुर विधायक ननकीराम कंवर ने पताढ़ी में ठेका कंपनी के द्वारा तोड़े जा रहे मकान-दुकान का विरोध करते हुए मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर काम बंद करवा दिया था।

राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में जब तहसीलदार द्वारा मुआवजा प्रकरण की वस्तुस्थिति से अवगत कराने का प्रयास किया गया, तब ननकीराम कंवर ने तैश में आकर बीच सड़क पर ही तहसीलदार के साथ बदसलुकी करते हुए वहां से भाग जाने की धमकी दे दी थी। इस घटना के बाद जब रामपुर विधायक ननकीराम कंवर से मीडिया ने उनका पक्ष जानना चाहा, तो उन्होने राजस्व विभाग पर कम मुआवजा बनाने का आरोप लगाया गया। बातचीत में ननकीराम कंवर ने घटना के दिन की बात कहते हुए ये तक कह दिया कि राजस्व विभाग के अधकारी गलत प्रकरण बनाये हुए हैं। इसलिए उन्होने तहसीलदार को वहां से भागने के लिए कह दिया था।

आगे ननकीराम कंवर ने सीधे कलेक्टर को धमकी देते हुए ये कह दिया कि…. गलत करने के बाद भी यदि कलेक्टर उसे छोड़ते हैं, तो फिर वहां कलेक्टर भी आयेगा तो मार खायेगा। ननकीराम कंवर यहीं नही रूके उन्होने आगे यहां तक कहा कि ….मैं बतला दिया हूं उनके आदमी को……मेरे सामने दिख जायेगा कोई ठेकेदार का आदमी…..और बहस किया ना, तो फिर मैं बहुत लोगों को मारा हूं, मैं अब नही छोड़ूंगा! भाजपा के सीनियर आदिवासी नेता और रामपुर विधायक ननकीराम कंवर के इस बयान ने एक बार फिर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी हैं। एक ओर जहां ननकीराम कंवर पर करोड़ो रूपये मुआवजा लेने के बाद भी एन.एच के लिए अधिग्रहित राइस मिल की जमीन पर से कब्जा नही हटाने का गंभीर आरोप हैं। उधर ननकीराम कंवर के इस बयान के बाद अब कांग्रेस ने भी पलटवार किया हैं।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!