ChhattisgarhPoliticalRaipur

CM बघेल आज शाम दिल्ली होंगे रवाना…कल खड़गे के साथ होनी है अहम बैठक

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल शाम 5 बजे दिल्ली रवाना हो रहे हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस की दिल्ली में कल अहम बैठक होने वाली है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिल्कार्जुन खड़गे छत्तीसगढ़ के बड़े नेताओं की बैठक लेंगे। बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी शामिल होंगे।

Related Articles

ऐसी खबरें हैं कि बैठक में विधानसभा चुनाव के साथ-साथ लोकसभा चुनाव की रणनीति पर भी चर्चा की जाएगी। कांग्रेस की नजर 2023 के विधानसभा चुनाव के साथ-साथ 2024 के लोकसभा चुनाव पर भी है।

छत्तीसगढ में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं। प्रदेश की कुल आबादी करीब 2.75 करोड़ है। जिसमें से 34 फीसदी आदिवासी मतदाता हैं। आदिवासियों के लिए छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में 29 सीटें आरक्षित की गई हैं। प्रदेश में आदिवासी मतदाता ही हार-जीत में अहम भूमिका निभाते हैं। यह बड़ी वजह है कि भाजपा-कांग्रेस दोनों ही पार्टियां का आदिवासी समुदाय को रिझाने का प्रयास करती हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस ने 28 आदिवासी सीटों पर जीत हासिल की थी। इस जीत की वजह से राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी थी।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!