National

शराब घोटाले को लेकर भाजपा का मुख्यमंत्री केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन

नई दिल्ली, 04 फरवरी। दिल्ली में शराब घोटाले के खिलाफ बीजेपी के कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर प्रदर्शन (Demonstration) कर रहे हैं। बीजेपी ने शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। दिल्ली में कथित शराब घोटाले को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी कार्यालय के बाहर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) के खिलाफ आज प्रदर्शन किया। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर नई शराब नीति में भ्रष्टाचार (corruption in liquor policy) करने का आरोप लगाया। बता दें, कथित आबकारी घोटाले मामले के सभी आरोपियों को राउज एवेन्यू कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। मामले में प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) की ओर से दाखिल सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर कोर्ट ने संज्ञान लिया है।
दरअसल, सप्लीमेंट्री चार्जशीट में विजय नायर, शरथ रेड्डी, बिनॉय बाबू, अभिषेक बोइनपल्ली और अमित अरोड़ा के नाम शामिल हैं. ईडी ने चार्जशीट में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का नाम शामिल नहीं है। एजेंसी ने कोर्ट को बताया कि इस मामले में आगे की जांच-पड़ताल चल रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!