National

खूब बरसेगी मां दुर्गा की कृपा , इस दिशा में जलाएं अखंड ज्योति

चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 22 मार्च 2023 से चैत्र नवरात्रि की शुरू हो चुकी है। नवरात्रि के इन नौ दिनों में दुर्गा मां के नौ रूपों की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है। वास्तु में भी नवरात्र की पूजा को लेकर खई नियम बताए गए हैं। इन्हीं में एक अखंड ज्योति या दीप जलाना। ऐसे में नवरात्र के दूसरे दिन वास्तु शास्त्र में आज आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए अखंड ज्योति और पूजा सामग्री के बारे में।

Related Articles

नवरात्र के दौरान अधिकतर लोग अखंड ज्योति की स्थापना करते हैं और इसकी स्थापना के लिए वास्तु शास्त्र का खास ध्यान रखना पड़ता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार अखंड ज्योति की स्थापना के लिए आग्नेय कोण, यानि दक्षिण-पूर्व दिशा का चुनाव करना सबसे अच्छा माना जाता है।

इस दिशा में अखंड ज्योति की स्थापना करने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है और शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है। इसके अलावा पूजा संबंधी सभी सामग्री को पूजा कक्ष के दक्षिण-पूर्व दिशा में रखें। देवी मां को प्रसन्न करने के लिए पूजा की सारी सामग्री इसी दिशा में रखनी चाह‌िए।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!