प्रेमी – प्रेमिका ने खाया जहर, युवक की मौत, शादी के लिए राजी नहीं थे परिवार वाले
अंबिकापुर। जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां एक प्रेमी – प्रेमिका ने जहर खा लिया। इस घटना में प्रेमी की मौत हो गयी, जबकि प्रेमिका की हालत बेहद नाजुक है। प्रेमिका को अंबिकापुर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। घटना लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लोसगा देवभुडू इलाके की बतायी जा रही है।
जानकारी के मुताबिक युवक का गांव की ही युवती के साथ लंबे समय से प्रेम संबंध था। इसकी जानकारी घरवालों को भी थी, लेकिन दोनों की शादी के लिए परिवार वाले राजी नहीं थे। आज दोपहर प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को बुलाया और फिर साथ में बैठकर जहर का सेवन कर लिया। प्रेमी और प्रेमिका जहर पीने के बाद वहीं बेसुध होकर गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने दोनों को इस हाल में देखा तो अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने प्रेमी युवक को मृत घोषित कर दिया
इधर घटना की सूचना पर लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची। युवक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दियाहै। डाक्टरों ने भी जांच में बताया है कि युवक की मौत जहर के सेवन से प्रतीत हो रही है। पुलिस परिजनों से इस संबंध में पूछताछ कर रही है।