ChhattisgarhMahasamund

ROAD ACCIDENT : अनियंत्रित कार तालाब में गिरी, भाजपा नेता की मौत

 महासमुंद।  छत्‍तीसगढ़ के महासमुंद जिले में एक दर्दनाक सड़‍क हादसा हो गया। बेलपारा बावनकेरा निवासी भाजपा नेता 45 वर्षीय अजय खरे की मंगलवार देर रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। इस हादसे में दो अन्‍य घायल हो गए। घायलों का अस्‍पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। भाजपा नेता अजय खरे का अंतिम संस्कार बेलपारा में बुधवार को किया गया।

Related Articles

बताया गया है कि, भाजपा नेता अजय बीते कुछ समय से राजिम में किराए का मकान लेकर निवासरत थे। वहां उनकी पत्नी शासकीय सेवा में हैं। मंगलवार की रात अजय किसी स्वजन को छोड़ने बुंदेली पहुंचे थे और पिथौरा लौट रहे थे। चिखली गांव के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर तालाब में डूब गई। साथ बैठे दो व्यक्ति तैरकर बाहर निकले। बाद अजय को भी निकाला। किन्तु तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!