National

BREAKING : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का काफिला हुआ हादसे का शिकार, प्रधान आरक्षक की मौत

अम्बिकापुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव का काफिला हादसे का शिकार हो गया। काफिले में शामिल एक पायलट गाड़ी के पलटने से एक प्रधान आरक्षक की मौत हो गई है। हादसा गुरूवार देर रात को हुआ। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव अंबिकापुर में आयोजित प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए बिलासपुर से अंबिकापुर आ रहे थे।

इसी दौरान उनके काफिला में शामिल एक वाहन जिसमें उनके सुरक्षाकर्मी बैठे थे उदयपुर नर्सरी के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई। सड़क किनारे पलटी पायलट वाहन में ड्राइवर सहित कुल 4 पुलिस वाले सवार थे। जिसमें एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई है। मृतक का नाम रविशंकर प्रसाद उम्र 55 साल बताया जा रहा है।

घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। जहां भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अध्यक्ष अरुण साव, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, एसडीओपी अखिलेश कौशिक, थाना प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र नाथ दुबे मौके पर मौजूद थे। घायलों में रामदेव उम्र 44 साल को कंधे में चोट लगी है। प्रदीप उम्र 29 साल को हाथ पैर कमर में चोट, अनिल पैकरा 32 साल को सीना गला और कमर में चोट आई है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!