ChhattisgarhRaipur

BREAKING : भारत और न्यूजीलैंड क्रिकेट मैच के टिकटों की कालाबाजारी…9 आरोपी गिरफ्तार, बड़ी संख्या में टिकट जब्त

IND Vs NZ 2nd ODI MATCH : 21 जनवरी को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे क्रिकेट मैच होने वाला है। जिसे लेकर पूरे रायपुर में क्रिकेट का खुमार छाया हुआ है। वहीं भारत और न्यूजीलैंड के एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच के टिकटों की कालाबाजारी होने की खबर थी। जिसपर रायपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए। ब्लैक में टिकट बेचने वालों पर कार्रवाई कर कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपियों के पास से 66 नग टिकट जब्त किया गया है।

जानकारी के अनुसार, वनडे क्रिकेट मैच के टिकटों की कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए रायपुर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में टिकटों की कालाबाजारी में संलिप्त लोगों को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा दिनांक 19 जनवरी को थाना सिविल लाइन क्षेत्र के कटोरा तालाब पास टिकटों की कालाबाजारी करते कुरूद धमतरी निवासी राहुल वारयानी एवं आकाश वारयानी को पकड़कर उनके कब्जे से 25 नग टिकट तथा 20 जनवरी को थाना टिकरापारा क्षेत्र के पचपेढ़ी नाका पास टिकटों की कालाबाजारी करते रायपुर निवासी तनमय जैन एवं अमनदीप सिंह को पकड़कर उनके कब्जे से 19 नग टिकट जब्त किया। इसके साथ ही गंज थाना क्षेत्र के अलग – अलग स्थानों में टिकटों की कालाबाजारी करते 05 व्यक्तियों को पकड़कर उनके कब्जे से 22 नग टिकट जब्त कर पांचो व्यक्तियों के विरूद्ध थाना गंज में प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् कार्यवाही की जा रही है।
इस प्रकार रायपुर पुलिस ने 2 दिनों में टिकटों की कालाबाजारी करने वाले 09 व्यक्तियों से कुल 66 नग टिकट जप्त किया है। रायपुर पुलिस द्वारा टिकटों की कालाबाजारी करने वालों पर पैनी नजर रखीं जा रहीं है, टिकटों की कालाबाजारी करने वालों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

ब्लैक में मैच का टिकट बेचने वाले आरोपी-

  1. रोहित कुमार झा पिता बृजकिशोर झा उम्र 21 साल निवासी महामाया मंदिर के पीछे पुरानी बस्ती रायपुर।
  2. अब्दुल सलाम पिता असलम उम्र 22 साल निवासी भाठागांव पुरानी बस्ती रायपुर।
  3. आदित्य श्रीवास्तव पिता अनिल श्रीवास्तव उम्र 23 साल निवासी फेस 02 रावतपुरा पुरानी बस्ती रायपुर।
  4. अशोक दुबे पिता ज्वाला प्रसाद दुबे उम्र 33 साल निवासी प्रोफेसर कालोनी पुरानी बस्ती रायपुर।
  5. अभिषेक सिंह पिता सुखराम सिंह उम्र 22 साल निवासी महामाईपारा पुरानी बस्ती रायपुर।
  6. राहुल वारयानी पिता प्रकाश वारयानी उम्र 27 साल निवासी कुरूद गांधी चैक थाना कुरूद जिला धमतरी।
  7. आकाश वारयानी पिता प्रकाश वारयानी उम्र 25 साल निवासी कुरूद गांधी चैक थाना कुरूद जिला धमतरी।
  8. तनमय जैन पिता सुभाष जैन उम्र 22 साल निवासी पचपेड़ी नाका सुधर्म जैन विहार टिकरापारा रायपुर।
  9. अमनदीप सिंह पिता जितेन्द्र सिंह उम्र 26 साल निवासी महावीर नगर गुरूद्वारा के पास थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!