National

BREAKING : दिल्ली हवाई अड्डे पर 17 करोड़ रुपये का कोकीन जब्त

नयी दिल्ली/ राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने दिल्ली हवाई अड्डे से करीब 17 करोड़ रुपये का 1.698 किलोग्राम कोकीन जब्त किया और भारत में मादक पदार्थ की तस्करी करने के आरोप में केन्या की दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है।

वित्त मंत्रालय के बुधवार को जारी बयान के अनुसार, डीआरआई ने केन्या की एक नागरिक को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से मंगलवार को गिरफ्तार किया। वह नैरोबी से यहां पहुंची थी।डीआरआई के अधिकारियों को उसके समान की तलाशी के दौरान करीब 1,698 ग्राम कोकीन मिला। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 17 करोड़ रुपये है।

महिला यात्री के पास कुछ घंटे बाद की मुंबई जाने वाले विमान की टिकट थी। इससे मादक पदार्थ के मुंबई पहुंचाने के लिए ही लाए जाने की आशंका हुई।बयान के अनुसार, महिला से लगातार पूछताछ के बाद डीआरआई के अधिकारियों को उस व्यक्ति का पता चला जिसके पास यह प्रतिबंधित मादक पदार्थ पहुंचाए जाने थे। इसके बाद केन्या की एक अन्य महिला को मुंबई के वसई इलाके में पकड़ा गया।

मंत्रालय ने बताया कि दोनों महिलाओं को मादक पदार्थ निषेध अधिनियम(एनडीपीएस), 1985 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच जारी है।इस वर्ष जनवरी से जुलाई के दौरान डीआरआई ने देश भर से 31 किलोग्राम से अधिक कोकीन और 96 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!