भोपाल : राजनीतिक मायने से देखा जाए तो साल 2023 मध्यप्रदेश के लिए बेहद ही अहम है। क्योंकि 17 नवंबर को मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने को है। चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में खलबली मची हुई है। वहीं अब टिकट नहीं मिलने से नेताओं में नाराजगी देखने को मिल रहा है। इसी बीच चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है।
कांग्रेस ने पहली सूची में 144 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर बीजेपी के खिलाफ चुनावी बिगुल बजा दिया है. मध्य प्रदेश में यह पहला मौका है जब कांग्रेस में खुलकर विरोध देखने को नहीं मिल रहा है. यदि साल 2018, 2013 के विधानसभा के चुनाव के बात की जाए तो प्रत्याशियों के नाम घोषित होने के बाद कई जगह पुतला दहन की खबरें भी सामने आई थी. इस बार जरूर कांग्रेस में कम बगावत देखने को मिल रही है.