ChhattisgarhRaipur

Breaking : सरकार ने जारी किया युक्तियुक्तकरण का आदेश ,स्कूल शिक्षा विभाग ने 10,463 स्कूलों के लिए दी मंजूरी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में युक्ति युक्त करण की प्रक्रिया तेज हो गई है प्रथम चरण में स्कूलों का युक्तियुक्त करण किया जा रहा है इस संदर्भ में स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है तय समय सारणी के मुताबिक स्कूलों के युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया चल रही है।

Related Articles

स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक कुल 10463 स्कूलों का युक्तियुक्तकरण किया जाएगा जिसमें E संवर्ग के 5849 और टी संवर्ग के 4614 स्कूल शामिल हैं।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button