ChhattisgarhRaipur

राजधानी समेत कई जिलों में शुरू हुई बारिश, मौसम के सुहाना होने से गर्मी से मिली राहत

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में सुबह से ही बादल छाए हुए थे. फिर दोपहर बाद से ही राजधानी रायपुर में झमाझम बारिश शुरू हो गई है। यहां तेज हवाओं के साथ जबरदस्त बारिश हो रही है। जिससे मौसम तो सुहाना हो ही चुका है साथ ही लोगों को गर्मी से राहत भी मिली है। इतना ही नहीं राजधानी के तापमान में भी जबरदस्त गिरावट आई है।
बता दें कि प्रदेश में बीते कुछ दिनों से मौसम ने करवट ले ली है। दोपहर तेज धूप के बाद शाम होते ही बारिश का दौर शुरू हो जाता है। जिससे मौसम सुहाना बना रहता है। हर साल मई के अंतिम सप्ताह से शुरू होने वाले नौतपा के दौरान छत्तीसगढ़ में तापमान 45 डिग्री तक पहुंच जाता है, लेकिन इस बार हालात अलग हैं।

Related Articles

वहीं मौसम विभाग ने अगले एक सप्ताह तक प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है। साथ ही कुछ जिलों में हल्की से मध्यम और कुछ हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

 

Desk idp24

Related Articles

Back to top button