BREAKING : छत्तीसगढ़ के चुनाव प्रभारी बने ओम माथुर
रायपुर। छत्तीसगढ़ में राजनीतिक गलियारे से बड़ी खबर सामने आ रही है। ओम माथुर को विधानसभा चुनाव के मद्दे नजर छत्तीसगढ़ का चुनाव प्रभारी बना दिया गया है। बता दें कि यह घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए सौगातों के पिटारे के बाद हुई है। ओम माथुर के साथ केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया को सह-चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है।
इससे पहले 5 जुलाई को गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ प्रवास पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने नेताओं की क्लास ली थी। बता दें कि ओम माथुर जब से छत्तीसगढ़ प्रभारी बने है तब से वह प्रदेश में सक्रिय होकर नेताओं व नागरिकों से मुलाकात कर रहे हैं।
हाल ही में हुए नक्सली ब्लास्ट में मृत जवानों के परिजनों से भी मुलाकात करने ओम माथुर बस्तर पहुंचे थे। उनकी सक्रियता को देखते हुए भाजपा संगठन ने विधानसभा चुनाव से पहले उन्हें अहम जिम्मेदारी दे दी है।