Chhattisgarh

संसद में बृजमोहन अग्रवाल का ‘धमाका…केंद्र के सामने पेश की विकास रिपोर्ट…जानें छत्तीसगढ़ के लिए क्या कहा?

New Delhi/Raipur. लोकसभा में आज रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने प्राक्कलन समिति (Estimates Committee) की विभिन्न रिपोर्टों पर सरकार की कार्रवाइयों का विस्तृत ब्योरा रखा। उन्होंने बताया कि इन रिपोर्टों में देश की विकास यात्रा से जुड़ी कई अहम योजनाओं की प्रगति शामिल है, जो न सिर्फ सरकार की पारदर्शिता दर्शाती हैं बल्कि जनकल्याण और सर्वसमावेशी विकास के प्रति केंद्र की प्रतिबद्धता को भी मजबूत करती हैं। यह पूरा बयान आज दिए गए Brijmohan Agrawal Lok Sabha statement का मुख्य हिस्सा रहा।

Related Articles

अग्रवाल ने ऊर्जा, सड़क, रेलवे और वस्त्र उद्योग से संबद्ध राष्ट्रीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि इन परियोजनाओं की तेजी से हो रही प्रगति भारत को वैश्विक मानकों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण है। उन्होंने सबसे पहले सोलर पार्क और अल्ट्रा मेगा सोलर पावर प्रोजेक्ट्स का उल्लेख किया और बताया कि नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में देश की यह पहल भारत को सौर ऊर्जा महाशक्ति बनाने की दिशा में निर्णायक कदम है।

इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) की उपलब्धियों को रेखांकित किया, जिसने दूरस्थ ग्रामीण इलाकों को मुख्य सड़कों से जोड़ने में अहम भूमिका निभाई है। बेहतर सड़क संपर्क से शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और आर्थिक गतिविधियों में बड़ा विस्तार हुआ है।

ग्रीन हाईवे परियोजनाओं पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि पर्यावरण-अनुकूल राजमार्ग निर्माण ने यात्रा को सरल बनाया है और साथ ही हरित विकास के लक्ष्य को भी मजबूती दी है। रेलवे आधुनिकीकरण की दिशा में अमृत भारत स्टेशन योजना का भी उन्होंने विशेष उल्लेख किया, जिसके तहत कई स्टेशन आधुनिक सुविधाओं से लैस किए जा रहे हैं।

अंत में अग्रवाल ने बताया कि Sick Textile Units के पुनर्जीवन और वस्त्र उद्योग को बढ़ावा देने के लिए PM MITRA पार्क योजना बेहद महत्वपूर्ण साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि Brijmohan Agrawal Lok Sabha statement देश के तेज, पारदर्शी और सर्वसमावेशी विकास मॉडल का मजबूत प्रमाण है, जिसमें हर नागरिक तक विकास पहुंचाने का स्पष्ट संकल्प दिखाई देता है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!