National

बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर 2.82 करोड़ के सोने के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

कोलकाता में भारत-बांग्लादेश सीमा पर सोने की तस्करी के आरोप में बीएसएफ ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 2.82 करोड़ रुपए कीमत के 20 सोने के बिस्किट बरामद किए गए। बीएसएफ दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के अधिकारियों ने रविवार को बताया कि यह कार्रवाई होरंदीपुर सीमा चौकी पर तैनात 32वीं बटालियन के जवानों ने की।

जवानों को गोपनीय सूत्रों से जानकारी मिली थी कि मुस्लिमपारा गांव का एक व्यक्ति बांग्लादेश से सोने की तस्करी करने की योजना बना रहा है। सूचना मिलते ही ड्यूटी पर तैनात जवानों ने संदिग्ध स्थान पर घात लगाकर छापा मारा। रविवार सुबह लगभग 6 बजे, संदिग्ध को बांस के घने झुरमुट के पीछे घूमते हुए देखा गया और उसे पकड़ लिया गया।

तलाशी में आरोपी के पास से एक प्लास्टिक पैकेट मिला, जिसमें 20 सोने के बिस्किट थे, जिनका कुल वजन 2332.66 ग्राम था। आरोपी को हिरासत में लेकर होरंदीपुर सीमा चौकी लाया गया और जब्त सोने के बिस्किट और संदिग्ध को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया गया।

बीएसएफ ने सीमावर्ती क्षेत्रों के निवासियों से अपील की है कि वे सोने की तस्करी या संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी ‘सीमा साथी’ हेल्पलाइन नंबर 14419 या व्हाट्सऐप नंबर 9903472227 पर साझा करें। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि जानकारी देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी और विश्वसनीय सूचना देने पर उचित पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!