National

ओडिशा में रिश्वत लेते पकड़े गए ईडी अधिकारी, सीबीआई ने किया गिरफ्तार

भुवनेश्वर। ओडिशा में एक बड़ा भ्रष्टाचार मामला सामने आया है, जिसमें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के डिप्टी डायरेक्टर चिंतन रघुवंशी को 20 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए सीबीआई ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि यह रिश्वत एक कारोबारी से 5 करोड़ की मांग से शुरू हुई थी, जो बाद में 2 करोड़ में तय हुई थी। कारोबारी द्वारा पहली किस्त देने के दौरान ही अधिकारी पकड़ में आ गए।

जानकारी के अनुसार, यह मामला ईडी के भुवनेश्वर जोनल कार्यालय से जुड़ा है। चिंतन रघुवंशी पर आरोप है कि उन्होंने एक कारोबारी, माइनर रतिकांत राउत उर्फ जुलू, से केस खत्म करने के बदले मोटी रिश्वत मांगी थी। जब राउत को शक हुआ, तो उसने इस बात की सूचना सीबीआई को दी। इसके बाद सीबीआई ने ट्रैप ऑपरेशन चलाया और गुरुवार को रघुवंशी को नयापल्ली स्थित उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया।

चिंतन रघुवंशी 2013 बैच के आईआरएस अधिकारी हैं। उन्हें पूछताछ के लिए सीबीआई के भुवनेश्वर कार्यालय ले जाया गया है। एजेंसी अब राउत और अन्य संबंधित पक्षों से भी पूछताछ कर रही है।

गौरतलब है कि ईडी ने इसी साल 8 जनवरी को माइनर राउत के खिलाफ भुवनेश्वर और ढेंकनाल में 14 स्थानों पर छापेमारी की थी। छापे के बाद ही राउत ने ईडी अधिकारी से संपर्क कर मदद मांगी थी, जिस पर अधिकारी ने कथित रूप से रिश्वत की मांग कर डाली।

यह मामला अब केंद्र सरकार की दो बड़ी जांच एजेंसियों — ईडी और सीबीआई — के बीच के व्यवहार पर भी सवाल खड़ा करता है। ईडी अधिकारी रिश्वत मामले की गूंज और भी गहराने की संभावना है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button