National

जश्न का माहौल : 18 माह के DA एरियर को लेकर आ गई बड़ी खबर, इस दिन खातों में होगा क्रेडिट!

Related Articles

Good News : कोरोना काल में रोका गया डीए का एरियर को लेकर मार्केट में काफी खबरे चल रही हैं. कोई बोल रहा है कि सरकार अब कर्मचारियों को एरियर नहीं देगी. क्योंकि बजट में भी वित्त मंत्री ने इस पर कोई बात करने से मना कर दिया था. लेकिन सूत्रों का दावा है कि 18 माह के डीए एरियर को लेकर सरकार एक बार फिर गंभीर दिख रही है. यही नहीं ये भी बताया जा रहा है कि इसी माह अंत तक पात्र कर्मचारियों के खाते में डीए का एरियर जमा करा दिया जाएगा. सरकार इसे नव वर्ष गिफ्ट के रूप में लॅान्च करना चाहती है. आपको बता दें कि कोरोनाकाल में करोड़ों कर्चमारियों व पेंशनर्स का डीए सरकार पर बकाया है. क्योंकि उस वक्त पूरी दुनिया आर्थिक तंगी से जूझ रही थी. तब डीए में  सरकार ने कटौती की थी..

सकारात्मक रही चर्चा

कोविड महामारी के कारण पैदा हुई आर्थिक परेशानी के कारण सरकार के वित्तीय दबाव को कम करने के लिए जनवरी 2020, जुलाई 2020 और जनवरी 2021 की तीन किस्तों को रोकने का फैसला किया गया था. इससे लगभग एक करोड़ से ज्यादा लोग प्रभावित हुए थे. अब जब देश की आर्थिक स्थिति पूरी तरह सुधर चुकी है. तब एक बार फिर एरियर को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म होने लगा है. सूत्रों का यहां तक भी दावा है कि दिसंबर में 18 माह डीए और डीआर जारी कर दिया जाएगा. क्योंकि कैबिनेट की बैठक में इस पर चर्चा सकारात्मक रही थी. साथ ही केन्द्रीय मंत्री ने भी इसके प्रस्ताव पर सहमती जताई थी. अब देखना ये है कि आखिर 18 माह का डीए कब तक कर्मचारियो के खाते में पहुंचता है. 

दिवाली पर बढ़ाया गया डीए

आपको बता दें कि हाल ही में दीवाली के मौके पर कर्मचारियों के महंगाई भत्ते मं 3 फीसदी का इजाफा किया गया है. बढा हुआ डीए कर्मचारियों को मिलना भी शुरू हो गया है. कुछ कर्मचारियों के खाते में तो दिवाली से पहले ही एरियर के रूप में तीन माह डीए आ गया था. लेकिन अभी लाखों की संख्या में ऐसे कर्मचारी भी हैं.जिनके खाते में इस माह डीए का एरियर आएगा. रिपोर्ट के मुताबिक कैबिनेट की बैठक में इसे एजेंडे में शामिल किया गया था. जिस पर अमल होना शुरू हो गया है. 7वें वेतन आयोग के तहत यह DA बढ़ोतरी साल में दो बार की जाती है. इस बार बढ़ोतरी से लाखों केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को फायदा होगा..

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!