मध्यप्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले है। चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व भी प्रदेश पर नजर बनाए हुए है। समय समय पर दौरे किए जा रहे हैं। जिससे दोबारा बीजेपी सरकार बनाई जा सकें। प्रदेश में केन्द्रीय नेतृत्व का जमावड़ा लगा है।
बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 22 जुलाई को भोपाल आएंगे और बीजेपी नेताओं की बैठक लेंगे। पिछले कुछ दिनों के घटनाक्रम को देखते हुए जेपी नड्डा के इस दौरे को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
जेपी नड्डा इससे पहले 27 जून को भोपाल आए थे। उस दौरान उन्होंने भोपाल में देर रात तक मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद के साथ बैठक की थी।
चुनावी तैयारियों के रोडमैप को अंतिम रूप देंगे शाह
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा 22 जुलाई को भोपाल आएंगे। विधानसभा चुनाव से संबंधित सभी समितियों के गठन को देंगे अंतिम रूप। अमित शाह 26 जुलाई को फिर आ सकते हैं भोपाल। चुनाव को लेकर पार्टी ने बनाई सह समितियां। नड्डा और शाह इन समिति के सदस्यों के साथ भी कर सकते है बैठक। चुनावी तैयारियों के रोडमैप को अंतिम रूप देंगे शाह। इसके पहले अमित शाह ने 11 जुलाई को भोपाल आकर पार्टी पदाधिकारियों की बैठक ली थी।
अमित शाह का मध्य प्रदेश दौरा
वहीं 23 जुलाई को केंद्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह का मध्य प्रदेश दौरा प्रस्तावित है। अमित शाह भोपाल और उज्जैन के दौरे पर आ सकते है। भोपाल में चुनावी तैयारियों को लेकर बैठक करेंगे। उज्जैन में बाबा महकाल के दर्शन भी करेंगे। इस तरह जेपी नड्डा और अमित शाह लगातार मप्र का चुनावी दौरा कर रहे हैं।