BilaspurChhattisgarh

CG: व्यापारियों के ठिकानों पर GST का बड़ा छापा, दस्तावेज और डिजिटल उपकरण जब्त

बिलासपुर. न्यायधानी के व्यापार विहार में सेंट्रल GST टीम की बड़ी कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मच गया है. जीएसटी की टीम ने ड्रायफ्रूट थोक विक्रेता गोपालदास टावरमल और पवन ड्रायफ्रूट की दुकानों व गोदाम में छापा मारा है. व्यापारियों के ठिकानों पर कई घंटों तक जांच की गई.कर चोरी और अनियमितता उजागर होने पर टीम ने व्यापारियों के ठिकानों से दस्तावेज, लैपटॉप, कंप्यूटर, बिल-बाउचर जब्त की है.

Related Articles
Desk idp24

Related Articles

Back to top button