ChhattisgarhRaipur

CG : आम आदमी पार्टी लाएगी गारंटी कार्ड…जो लिखा होगा उस पर काम होने की गारंटी देगी आप

रायपुर। मिशन 2023 की तैयारी में जुटी आम आदमी पार्टी चुनाव घोषणा समिति की बैठक राजधानी में हुई। बैठक में प्रदेश घोषणा समिति के अध्यक्ष आनन्द मिरी और चुनाव घोषणा पत्र समिति सदस्य तरुणा साबे बेदरकर मौजूद रहे।

Related Articles

चुनाव घोषणा पत्र समिति की बैठक में लिए फैसले की जानकारी देते हुए तरुणा साबे बेदरकर ने बताया कि छत्तीसगढ़ में एक ऐतिहासिक और बेहतरीन मैनिफेस्टो लेकर आएंगे हरेक वर्ग,हरेक क्षेत्र विशेष के हितों को समाहित किया जाएगा है। आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ में जो गारंटी कार्ड ला रही है वो कांग्रेस बीजेपी की तरह धोखा पत्र नहीं बल्कि अरविंद केजरीवाल की गारंटी होगी। जो लिखा होगा उस पर पूरा पूरा काम होने की गारंटी होगी।

बैठक में घोषणा पत्र समिति अध्यक्ष आनन्द मिरी के साथ, सचिव अन्यतम शुक्ला,तरुणा साबे बेदरकर, प्रियंका शुक्ला,गोपाल साहू,उत्तम जायसवाल, दुर्गा झा,आकांक्षा सिंह,मेहरबान सिंह,वदूद आलम, सलीम काजी समेत अन्य सदस्य शामिल रहे।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!