ChhattisgarhJagdalpur

CG : देशी-विदेशी शराब दुकानें इस दिन रहेगी बंद…जानिए वजह

 जगदलपुर। शराब प्रेमियों के लिए जरूरी खबर है। प्रथम चरण के मतदान को देखते हुए जिले की सभी मदिरा दुकान बंद रहेगी। ये दुकाने 48 घन्टे पहले अर्थात 17 अप्रैल को शाम 5 बजे से 19 अप्रैल की शाम 5 बजे तक बंद रहेगी। साथ ही मतगणना तिथि 4 जून को पूरे प्रदेश में सम्पूर्ण दिवस शुष्क दिवस रहेगा।कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी विजय दयाराम के. द्वारा प्रथम चरण के मतदान 19 अप्रैल के लिए बस्तर जिले के अंतर्गत समस्त विदेशी मदिरा दुकानें, देशी मदिरा दुकानें, होटल बार, एफएल 7 सैनिक केन्टिन एवं मद्य-भण्डारण मद्यभाण्डागार, भांग-भांगघोटा को मतदान समाप्ति के नियत समय के 48 घन्टे पहले अर्थात 17 अप्रैल को शाम 5 बजे से 19 अप्रैल की शाम 5 बजे तक बंद रहेगी।मतगणना तिथि 4 जून को सम्पूर्ण दिवस बंद रखें जाने हेतु शुष्क दिवस घोषित करने का आदेश जारी किया है। उक्त अवधि में शराब,भांग का विक्रय, परोसना, परिवहन, धारण करना पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है।

Related Articles
Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!