ChhattisgarhRaipur
CG : राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने ली उच्च शिक्षा विभाग की बैठक…ग्रेडिंग पर की समीक्षा
रायपुर। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन उच्च शिक्षा विभाग की बैठक ली। इस बैठक में राज्यपाल ने विश्वविद्यालयों के शैक्षणिक गतिविधियों की समीक्षा की। समीक्षा बैठक के दौरान उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारी, सभी शासकीय विश्वविद्यालयों के कुलपति मौजूद रहे।
मिली जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत विश्वविद्यालयों की ग्रेडिंग और नैक द्वारा ग्रेडिंग सुधारने के लिए किए जा रहे प्रयासों की राज्यपालम विश्वभूषण हरिचंदन ने समीक्षा की है। विश्वविद्यालयों में शैक्षणिक पदों पर भर्ती एवं नियुक्ति की भी समीक्षा की गई है।
इसी के साथ ही विश्वविद्यालयों द्वारा किए नवाचारों की भी जानकारी ली गई। उच्च शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ावा देने के लिए हुए MOU के सम्बंध में भी जानकारी ली गई।