ChhattisgarhRaipur
CG- आईपीएस जीपी सिंह ने दी ज्वाइनिंग…कल ही राज्य सरकार ने बहाल करने का जारी किया था आदेश
IPS GP Singh: आईपीएस जीपी सिंह ने आज मंत्रालय में ज्वाइनिंग कर ली। कल ही राज्य सरकार ने उनकी बहाली का आदेश जारी किया था। उन्होंने पुलिस मुख्यालय पहुंचकर अपनी ज्वाइनिंग दी।गृह विभाग ने 20 जुलाई 2023 को जारी सभी आदेश को निरस्त करते हुए उन्हें बहाल करने का आदेश दिया था।आपको बता दें कि जीपी सिंह पर आय से अधिक संपत्ति, राजद्रोह और ब्लैकमेलिंग केस में कार्रवाई की गई थी। अब नौकरी मिलते ही जीपी सिंह डीजी की रेस में भी शामिल हो गए हैं।केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यह आदेश केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (CAT) के निर्णय के आधार पर दिया है।गृह मंत्रालय ने 20 जुलाई 2023 को जारी निलंबन आदेश को रद्द करते हुए उन्हें उसी दिनांक से फिर से उनके पद पर बहाल कर दिया था। जिसके बाद उन्होंने आज ज्वाइनिंग दे दी।