ChhattisgarhRaipur
CG : बारिश को लेकर जारी किया अलर्ट, इन जिलों में बरसेंगे बादल
रायपुर. छत्तीसगढ़ में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. इसमें सरगुजा संभाग के सभी जिलों के लिए अलर्ट जारी किया किया है. इसके अलावा बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, बस्तर के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है. इन स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा की संभावना है.
बता दें कि प्रदेश में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. बरसात के चलते तापमान में भी भारी गिरावट देखने को मिली है. वहीं बारिश की वजह से सब्जियों के दाम भी बढ़ गए हैं. बारिश के कारण टमाटर के दाम में जोरदार उछाल आया है. राजधानी में टमाटर का रेट 100 से 120 रुपये किलो तक हो गया है. साथ ही हरी मिर्च, शिमला मिर्च, करेला, अदरक, धनिया, के दाम भी बढ़े. लहसुन, फूलगोभी के भी रेट बढ़ गए हैं.