BilaspurChhattisgarh

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में 3 जुलाई से लागू होगा नया रोस्टर, पढ़ें पूरी डिटेल

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा के निर्देश पर आगामी 3 जुलाई से नया रोस्टर लागू किया जा रहा है। इसके तहत चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच समेत तीन डीबी और कुल पंद्रह सिंगल बेंचों में सुनवाई की जाएगी। नए रोस्टर में दस सिंगल बेंचों को स्पेशल बेंच का रूप दिया गया है।

Related Articles

प्रथम डिवीजन बेंच में स्वयं चीफ जस्टिस व जस्टिस रजनी दुबे जनहित याचिकाओं, रिट अपील 2023 तक, हेबियस कार्पस, क्रिमिनल अपील 2022 तक पर सुनवाई करेंगे। जस्टिस गौतम भादुड़ी और जस्टिस संजय श्याम अग्रवाल की डीबी टैक्स मामले, कमर्शियल, डीबी के सिविल मामले, 2020 तक क्रिमिनल अपील सुनेगी। तीसरी डिवीजन बेंच में जस्टिस संजय के अग्रवाल और जस्टिस राधाकिशन अग्रवाल सभी रिट अपील 2022 तक, डीबी के रिट मामले, डीबी के सभी क्रिमिनल मामले सुनेंगे। इसके अलावा चीफ जस्टिस समेत सभी जस्टिस सिंगल बेंच में सुनवाई करेंगे।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!