ChhattisgarhRaipur
CG JOB : नवोदय विद्यालय में पीजीटी और टीजीटी पदों पर भर्ती… इस तारीख को वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन
रायपुर । जवाहर नवोदय विद्यालय टांगरमहरी, बलरामपुर के अंतर्गत शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए आवासीय विद्यालय हेतु पीजीटी-कम्प्यूटर विज्ञान एवं टीजीटी-गुजराती(02 पद) हेतु 13 सितम्बर 2023 को प्रातः 10 बजे से वॉक-इन-इन्टरव्यू का आयोजन किया गया है।
इच्छुक योग्य उम्मीद्वार अपने दस्तावेजों की मूल प्रति एवं 01 सेट छायाप्रति के साथ जवाहर नवोदय विद्यालय टांगरमहरी, बलरामपुर में निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित हो सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु विद्यालय की वेबसाइट का अवलोकन एवं कार्य समय के दौरान प्राचार्य कार्यालय के फोन नम्बर 07978149393 में सम्पर्क कर सकते हैं।