ChhattisgarhJashpur

CG NEWS : हाथी के हमले में बुजुर्ग महिला की मौत, ग्रामीणों में दहशत

जशपुर। जिले के पत्थलगांव वन परिक्षेत्र में हाथी के हमले मे बुजुर्ग महिला की मौत हो गईं। घटना के बाद ग्रामीण दहशत में है। वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गए हैं।

पत्थलगाँव वन परिक्षेत्र के डुमरबहार के बजनिया पारा गाँव में सोमवार-मंगलवार के मध्य रात्रि मृतिका सुहानो बाई (75 वर्ष) अपनी बेटी के साथ सोई हुई थी। वहीं पक्के मकान के दूसरे कमरे में पिता पुत्र सोए थे। वन अमला रात में गांव में ही तैनात था। जहां पूर्व सूचना पर वन अमला हाथी को गांव से बाहर शेखरपुर की ओर भगा रहा था। अचानक लौटकर हाथी फिर से गांव में आ गया और उसने सुहानो बाई के कच्चे मकान पर हमला कर दिया। हमले में मां सुहानो बाई की मौत हो गई। वन विभाग मामले की जांच कर रही है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!