CG रेल हादसा : मालगाड़ी के 11 डिब्बे पटरी से उतरे…आवागमन हुआ पूरी तरह से बाधित
जांजगीर-चांपा। जांजगीर के अकलतरा में मुम्बई-हावड़ा लाइन में रेल हादसा हुआ है। यहां पर मालगाड़ी के 11 डब्बे पटरी से उतर गए। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे की टीम मौके पर पहुंची है।
हादसे में रेल यातयात प्रभावित हुआ है। रेलवे द्वारा अब इस मार्ग से आने-जाने वाली ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने और रि शेड्यूल करने पर विचार किया जा रहा है। हालांकि अभी तक रेलवे की ओर से इस संबंध में कुछ भी नहीं कहा गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बिलासपुर से कोरबा की ओर एक एमटी रैक मालगाड़ी तेजी से पटरी पर दौड़ रही थी।
गौरतलब है कि अकलतरा फाटक से लगभग 30 मीटर आगे निकलते ही मालगाड़ी के डिब्बे धड़ाधड़ गिरते चले गए। अच्छा हुआ कि इस दौरान हावड़ा-मुबई की ओर से कोई भी ट्रेन अप एवं डाउन लाइन पर नहीं था। अन्यथा बड़ी दुर्घटना होती। फिलहाल किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। रेल अधिकारी घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचने लगे हैं।