BilaspurChhattisgarh

CG – SDM की गाड़ी ने बाइक को मारी टक्कर, 5 माह की गर्भवती महिला की मौत, बच्चों समेत 3 घायल

बिलासपुर। बिलासपुर में SDM की सरकारी गाड़ी से हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 5 माह की गर्भवती महिला की मौत हो गई है। हादसे में महिला का पति और दो बच्चे भी घायल हुए हैं। हादसे के बाद वाहन समेत चालक फरार हो गया है। ग्रामीणों ने वाहन को खुद खोजकर पुलिस के हवाले किया है और कार्रवाई की मांग की है।

Related Articles

दरअसल, राखी के दिन 9 अगस्त को कोनी थाना क्षेत्र के तुर्काडीह के पास यह दर्दनाक हादसा हुआ। भरनी के देवरी गांव निवासी सुमित सूर्यवंशी अपनी पत्नी हेमलता, 7 साल की बेटी मिंटी और 10 साल के बेटे रिशु के साथ राखी मनाने पत्नी के मायके सेमरताल जा रहा था। जहां उसकी पत्नी अपने भाइयों को राखी बांधने वाली थी। लेकिन वो वहां पहुंच पाती उससे पहले ही रास्ते में पीछे से तेज रफ्तार सरकारी वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 5 माह की गर्भवती हेमलता की मौके पर ही मौत हो गई। पति सुमित और दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए। हादसे के बाद वाहन समेत चालक फरार हो गया था।

बताया जा रहा है कि यह वाहन पेंड्रा रोड की SDM ऋचा चंद्राकर का सरकारी वाहन है। जिसे घटना के बाद ग्रामीणों ने तलाश कर गाड़ी को खोज निकाला और थाने में सुपुर्द कर दिया। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल यह साफ नहीं की गाड़ी में कौन-कौन मौजूद था, पुलिस का कहना है कि ड्राइवर की पहचान कर ली गई है और जल्द ही मामले में सख्त एक्शन लिया जाएगा।

घटना में घायल बेटा रिशु अभी भी सिम्स में भर्ती है। जबकि बेटी को छुट्टी दे दी गई है। पति का इलाज भी जारी है। हादसे के बाद परिजनों और ग्रामीणों में गुस्सा है और वे दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!