Chhattisgarh

CG – तलवार लेकर घर में घुसा युवक, देवी-देवताओं की फेंकी तस्वीरें, फिर करने लगा ये घटिया हरकत

बिलासपुर। न्यायधानी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बिलासपुर में के तिफरा क्षेत्र में एक युवक ने घर में घुसकर जमकर उत्पात मचाया। आरोपी तलवार लेकर घर में दाखिल हुआ और देवी-देवताओं की तस्वीरों को अपमानजनक तरीके से फेंक दिया। विरोध करने पर महिला के पति और बेटे के साथ मारपीट की गई। घटना की शिकायत पर सिरगिट्टी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया था। अब पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

मिली जानकारी के अनुसार मोहल्ले का युवक फरीद खान तलवार लेकर जबरन उनके घर में घुस आया। उसने आते ही गाली-गलौज शुरू कर दी और पूजा स्थान में रखी देवी-देवताओं की तस्वीरों को फेंक दिया। जब पीड़िता का बेटा श्री तिवारी दरवाजा खोलने बाहर आया तो फरीद ने उसे और उसकी बहन को तलवार दिखाकर धमकाया और फिर घर में तोड़फोड़ शुरू कर दी।

आरोपी ने धमकी दी कि अगर घर में रहना है तो हर महीने पैसे देने होंगे। जब परिवार ने इसका विरोध किया तो उसने अश्लील गालियां दीं और बेटे पर तलवार से हमला करने की कोशिश की। पति के बीच-बचाव करने पर उनके साथ भी मारपीट की गई। महिला ने बताया कि आरोपी पहले भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुका है और मोहल्ले में दहशत फैला रहा है। शिकायत के आधार पर सिरगिट्टी पुलिस ने बीएनएस की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर फरीद खान को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कारवाई कर रही है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!