Chhattisgarh

CG Weather News: साइक्लोन ‘मोंथा’ का छत्तीसगढ़ पर असर, अगले 48 घंटे भारी बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट

CG Weather News: बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ अब आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों की ओर तेजी से बढ़ रहा है, जिसका असर छत्तीसगढ़ में भी दिखाई देने लगा है। मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों के लिए अगले 48 घंटों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। राजधानी रायपुर में सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है।

अगले 48 घंटे रहेंगे अहम

मौसम विभाग के अनुसार, आज मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा होने की संभावना है। इस दौरान 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। वहीं, बिलासपुर और सरगुजा संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

दक्षिण छत्तीसगढ़ में साइक्लोन का प्रभाव

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि उत्तरी आंध्र प्रदेश, दक्षिण ओडिशा, दक्षिण छत्तीसगढ़ और उत्तर-पूर्वी तेलंगाना के आसपास का क्षेत्र इस समय गहरे दबाव वाले क्षेत्र में है। साइक्लोन ‘मोंथा’ पिछले छह घंटों में लगभग 18 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ा है और अब दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो चुका है।

आने वाले घंटे महत्वपूर्ण

अगले 12 घंटों के भीतर यह प्रणाली दक्षिण छत्तीसगढ़ से होकर उत्तर की ओर बढ़ेगी और धीरे-धीरे कमजोर पड़ सकती है। हालांकि, इस दौरान लगातार वर्षा और तेज हवाओं से जनजीवन प्रभावित हो सकता है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!