National

पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट : आज घूमने जाने से पहले चेक करें कीमतें…कहीं ना हो जाए बड़ा झटका!

पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट  : आज 14 अप्रैल 2025 है और यह दिन अंबेडकर जयंती के रूप में मनाया जा रहा है. अगर आप आज घर से बाहर निकलने का प्लान बना रहे हैं तो एक बार पेट्रोल-डीजल के दाम जरूर चेक कर लें. देश की तेल कंपनियों ने आज के लिए पेट्रोल और डीजल के ताज़ा रेट जारी कर दिए हैं.

Related Articles

अच्छी खबर यह है कि आज पेट्रोल-डीजल के दामों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं हुआ है. यानी आज पूरे भारत में कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. भारत में सबसे सस्ता पेट्रोल और डीजल पोर्ट ब्लेयर में मिल रहा है. यहां पेट्रोल की कीमत ₹82.46 प्रति लीटर है और डीजल की कीमत ₹78.05 प्रति लीटर है. वहीं, दिल्ली में पेट्रोल ₹94.77 और डीजल ₹87.67 प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है.

कच्चे तेल की कीमतों की बात करें तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत 65 डॉलर प्रति बैरल से नीचे बनी हुई है. ब्रेंट क्रूड का जून कॉन्ट्रैक्ट आज 64.75 डॉलर प्रति बैरल पर है. यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (WTI) का मई कॉन्ट्रैक्ट 61.48 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है.

दुनिया में कहां सबसे महंगा और सबसे सस्ता पेट्रोल?

ईरान में पेट्रोल सबसे सस्ता है– सिर्फ ₹2.32 प्रति लीटर. वहीं, हांगकांग में यह सबसे महंगा है – ₹297.17 प्रति लीटर. यानी दुनियाभर में पेट्रोल के दामों में 100 गुना तक का फर्क है.

भारत के कुछ शहरों में सबसे सस्ता पेट्रोल (₹ में प्रति लीटर):

  • पोर्ट ब्लेयर: ₹82.46
  • ईटानगर: ₹90.87
  • सिलवासा: ₹92.37
  • दमन: ₹92.55
  • हरिद्वार: ₹92.78
  • रुद्रपुर: ₹92.94

भारत के कुछ शहरों में सबसे सस्ता डीजल (₹ में प्रति लीटर):

  • पोर्ट ब्लेयर: ₹78.05
  • ईटानगर: ₹80.38
  • जम्मू: ₹81.32
  • कठुआ: ₹81.97
  • चंडीगढ़: ₹82.44
Desk idp24

Related Articles

Back to top button