ChhattisgarhRaipur

रायपुर में APEDA कार्यालय खुला, छत्तीसगढ़ को मिलेगा वैश्विक कृषि निर्यात का प्रोत्साहन

रायपुर। छत्तीसगढ़ को कृषि निर्यात के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि मिली है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल और उद्योग विभाग की सक्रियता से भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने रायपुर में APEDA (एग्रीकल्चरल एंड प्रोसेस्ड फूड प्रोडक्ट्स एक्सपोर्ट डेवलपमेंट अथॉरिटी) का क्षेत्रीय कार्यालय खोलने की स्वीकृति दी है।

रायपुर में APEDA कार्यालय की स्थापना से किसानों, उत्पादकों और निर्यातकों को प्रमाणन, पैकेजिंग, मानकीकरण, ट्रेनिंग और निर्यात संबंधी सेवाएं एक ही स्थान पर मिलेंगी। पहले ये सुविधाएं हासिल करने के लिए अन्य राज्यों का रुख करना पड़ता था।

अब फाइटो-सेनेटरी सर्टिफिकेट, लैब टेस्टिंग और गुणवत्ता प्रमाणन रायपुर में ही उपलब्ध होंगे, जिससे समय और लागत दोनों की बचत होगी। यह कार्यालय छत्तीसगढ़ के चावल, फल, सब्जियां, मिलेट्स और GI टैग वाले उत्पादों को सीधे अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुंचाने में मदद करेगा।

APEDA के जरिए किसानों को वैश्विक मानकों पर प्रशिक्षित किया जाएगा और आधुनिक तकनीकों से जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही राज्य में कोल्ड स्टोरेज, पैक हाउस और फूड प्रोसेसिंग यूनिट जैसे निर्यात बुनियादी ढांचे को भी बढ़ावा मिलेगा।

सरकार द्वारा चलाई जा रही एक्सपोर्ट प्रमोशन और स्किल डेवलपमेंट योजनाओं का लाभ अब स्थानीय स्टार्टअप्स और MSMEs को आसानी से मिलेगा। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह पहल छत्तीसगढ़ को ‘वोकल फॉर लोकल टू ग्लोबल’ की दिशा में अग्रणी बनाएगी और कृषि आधारित अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाई देगी।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!