मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे दाऊ वासुदेव चंद्राकर की मूर्ति का अनावरण

दुर्ग : अविभाजित मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के राजनीति के आधारस्तंभ दाऊ वासुदेव चंद्राकर की प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे आगामी 28 जुलाई 2022 को हरियाली के पावन अवसर पर किसानों को समर्पित किसान व सहकारिता के जनक माटी पुत्र वासुदेव चंद्राकर की प्रतिमा स्थापना का उद्देश्य छत्तीसगढ़ के किसानों मजदूरों का सम्मान करना है।इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हरियाली के अवसर पर परंपरागत कृषि औजार हल,गैंती फावड़ा की पूजा कर हरियाली का संदेश देंगे।
आज कार्यक्रम की तैयारी को लेकर मालवीय नगर चौक में पूर्व विधायक वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रदीप चौबे,पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर,अन्य पिछडा वर्ग आयोग उपाध्यक्ष आर एन वर्मा,महापौर धीरज बाकलीवाल,सभापति राजेश यादव,वरिष्ठ नेता लक्ष्मण चंद्राकर, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव संदीप वोरा,कांग्रेस प्रवक्ता देवेश मिश्रा,एमआईसी प्रभारी संजय कोहले, भोला महोबिया,राजकुमार नारायणी,अजय मिश्रा, हामिद खोखर,निखिल खिचरिया, फत्ते सिंह भाटिया,मनदीप सिंह भाटिया,गौरव उमरे,सनी साहू सहित नगरनिगम दुर्ग सहित पीडब्ल्यूडी के शासकीय अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में व्यवस्था बनाने रूपरेखा तैयार की गई।इस कार्यक्रम में भारी संख्या में कांग्रेसजन एवं नागरिकगण उपस्थित रहेंगे।