तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्ती हेतु स्वास्थ्य विभाग में 6 मई तक दावा-आपत्ति आमंत्रित
नारायणपुर।। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नारायणपुर द्वारा पूर्व में विज्ञापन जारी कर तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पदवार जारी सूची के आधार पर समिति के निर्णयानुसार विज्ञापित पद अनुसार 01 पद के विरूद्ध 5 लोगों को दस्तावेजों के सत्यापन के लिए बुलावा पत्र जारी किया गया था।
चयन समिति द्वारा संबंधित अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेजों का सत्यापन उपरांत पात्र-अपात्र सूची जारी किया गया है, जिसे कार्यालयीन सूचना पटल पर चला किया गया है। साथ ही जिले के वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्न्यूडब्ल्यूडॉटनारायणपुरडॉटजीओव्हीडॉटइन पर भी अपलोड किया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पुजारी ने जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे अनुभवधारी आवेदक जिनके द्वारा अनुभव प्रमाण पत्र, अनापत्ति प्रमाण पत्र संलग्न किया। परंतु नियुक्ति आदेश की छायाप्रति सलग्न नहीं किया गया है। वे दावा-आपत्ति अवधि में कार्यालयीन समय पर उपस्थित होकर नियोक्ता द्वारा जारी नियुक्ति आदेश की छायाप्रति प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें
ताकि चयन समिति द्वारा उन्हें अनुभव के अंक प्रदान करने की कार्यवाही की जा सके। अधोहस्ताक्षरकर्ता कार्यालय द्वारा जारी पात्र-अपात्र अभ्यर्थियों की सूची में यदि किसी भी अभ्यर्थी को किसी भी प्रकार से कोई भी आपत्ति हो तो वे 20 अप्रैल से 6 मई 2022 तक कार्यालयीन समय पर उपस्थित होकर सप्रमाण दस्तावेज संलग्न करते हुए दावा-आपत्ति अभ्यावेदन प्रेषित कर सकते हैं। किसी भी स्थिति में अन्य किसी भी माध्यम से दावा आपत्ति अभ्यावेदन मान्य नहीं किया जायेगाण् निर्धारित समय सीमा के पश्चात् प्रस्तुत दावा-आपत्ति अभ्यावेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा।