Chhattisgarh

सीएम बघेल ने कबीरधाम जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की

 कवर्धा : आम जनता की मांग पर स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  (Chief Minister Bhupesh Baghel)ने कबीरधाम जिले में मेडिकल कॉलेज (Medical college) खोलने की घोषणा की। वही भेंट-मुलाकात में किरण शर्मा, दुल्लापुर ने मुख्यमंत्री से बात करते हुए बताया कि उनके पास 20 गाय हैं, प्रतिदिन 20-25 गोबर बेचते हैं, अब तक 35 हजार का गोबर बेच चुके हैं। किरण शर्मा ने बताया कि पिताजी के प्रोस्टेट ग्रन्थि का इलाज हुआ है, डॉ.खूबचंद बघेल (Dr.Khubchand Baghel) स्वास्थ्य सहायता योजना से मदद मिली। आपका बहुत बहुत धन्यवाद। उन्होंने मुख्यमंत्री से मेडिकल कॉलेज खोलने का अनुरोध किया। घनश्याम साहू ने मुख्यमंत्री को बताया कि डेढ़ लाख का ऋण माफ हुआ। लाभ की राशि से प्रीत कंपनी का ट्रैक्टर खरीदा, धान के बोनस से किस्त पटा रहा हूं।

Related Articles

अतिरिक्त कमाई हुई उससे पत्नी के लिए पायल, बिछाया की खरीदी की है। घनश्याम साहू से मुख्यमंत्री ने बात करते हुए कहा कि शासन की किसान हितैषी योजनाओं से आज खरीदे जा रहे एक भी ट्रैक्टर को कंपनी कुर्क नहीं कर पा रही है। इससे पता चलता है कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था में कितनी तेज गति से विकास हो रहा है। बिरनपुर की राम बाई ने बताया कि राशन कार्ड बन गया है।

बच्चों का राशन कार्ड बनाना है। उनके बच्चे कमाने बाहर गए है। उसके बच्चे का राशन कार्ड बनाने के निर्देश दिए। नांद बाई बिरनपुर मेरा राशनकार्ड बन गया है। बेटा का नही बन पाया है। कमाने खाने बाहर गए हैं। राशनकार्ड बनाने के निर्देश। मुख्यमंत्री ने कहा की जिनकी शादी हो गई है। उनका अगल राशन कार्ड बनाया जा रहा है। इसके लिए आवेदन दे। सभी का राशन कार्ड बनाया

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!